बिजली के तार की चपेट में आया कांवड़ियों से भरा ट्रक, दो की मौत, 30 घायल – Utkal Mail

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बिचगांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में फेरी लगा रहे थे। इस समूह में शामिल एक ट्रक बिजली के लटके हुए तार से टकरा गया जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इससे दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, “दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए।” हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीचे लटक रहे तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के समुचित उपचार व घटना के कारणों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तान को अपनी ही मिसाइल से बर्बादी का खतरा, शाहीन-3 का टेस्ट नाकाम, परमाणु केंद्र के पास गिरी