भारत

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी भारी भीड़ – Utkal Mail


देहरादून। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार को छोड़कर, अन्य सभी बारह जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रथम चरण का मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। बैलेट पत्र के माध्यम से हो रहे इस मतदान में लगभग छब्बीस (26)लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

मतदान केंद्रों पर भीड़

पहाड़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। बेतालघाट धारी ओखलकांडा रामगढ़ ब्लाक में वोटिंग शुरू हो गयी है। सुबह से ही वोटर अपना वोट करने पहुंच रहे हैं। इन चारों ब्लाक में बागवानी पर्यटन, शिक्षा और जमीनों के बिकने पर वोट कर रहे हैं।

पंचायत चुनाव पर मुख्यमंत्री की अपील

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

बता दें कि यह मतदान कुल 49 विकासखंडों में हो रहा है। जबकि दूसरे चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को होगा। आज गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

जनपद अल्मोड़ा के 649 पोलिंग बूथ, बागेश्वर में 461, चंपावत के 182, चमोली में 258, देहरादून में 509, नैनीताल में 312, पौड़ी में 642, पिथौरागढ़ में 378, रुद्रप्रयाग में 459, उत्तरकाशी में 272, उधमसिंह नगर के 922 और टिहरी के 779 बूथों पर यह मतदान हो रहा है।  

यह भी पढ़ें:-Lucknow Crime News: मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button