मनोरंजन

Vijay 69 : किरण खेर ने की अनुपम खेर के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा, बोलीं- कठिनाइयों के बावजूद कभी रुके नहीं  – Utkal Mail

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री किरण खेर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म विजय 69 में अपने पति अनुपम खेर के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा की है। किरण खेर ने अनुपम खेर के शुरुआती सफर को याद करते हुए कहा, अनुपम का सफर एक छोटे से शहर शिमला से शुरू हुआ, जहां उनका एक सपना था और सिनेमा के प्रति गहरा प्यार। उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना किया। शुरुआती दौर में उन्हें ऐसे किरदार निभाने पड़े जिन्हें दूसरे कलाकार ठुकरा देते थे। 

किरण खेर ने कहा, कठिनाइयों के बावजूद अनुपम कभी रुके नहीं। संकटों के बावजूद अनुपम ने खुद पर विश्वास बनाए रखा। 40 साल बाद भी वे उसी जोश और जुनून के साथ अभिनय कर रहे हैं। उनका एक अभिनेता और इंसान के रूप में यह विकास देखना अद्भुत है। उनके काम के प्रति प्यार और समर्पण ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। संघर्षों को अवसर में बदलने की उनकी क्षमता ही उनकी असली विरासत है।उनकी सफलता सिर्फ उनकी प्रतिभा के कारण नहीं, बल्कि उनके जुनून और कभी हार न मानने के जज़्बे के कारण है। 

ये भी पढे़ं : Citadel: Honey Bunny इस वीकेंड पर प्राइम वीडियो की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button