IND vs ENG: सिराज और अंग्रेज बल्लेबाज के बीच फिर हुई तीखी नोकझोंक, अंपायर को करनी पड़ी दखल – Utkal Mail

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले दो दिनों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही है। इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 358 रनों पर समेट दिया और फिर अपनी बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। भारतीय गेंदबाजों को 30 ओवर तक विकेट के लिए जूझना पड़ा, लेकिन इंग्लैंड की जोड़ी ने 150 से अधिक रनों की मजबूत साझेदारी कर डाली। आखिरकार 32वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने क्रॉली को 84 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
वायरल हुआ विवाद का वीडियो
क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट के पास शतक बनाने का सुनहरा अवसर था, लेकिन डेब्यूटेंट गेंदबाज अंशुल कंबोज ने उन्हें 94 रन पर आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया। डकेट 100 गेंदों में 13 चौकों के साथ शतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए। आउट होने से पहले डकेट और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले डकेट पवेलियन लौटे। इससे पहले सिराज और डकेट के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे की ओर उंगली उठाकर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद डकेट ने अंपायर से सिराज की शिकायत की। हालांकि, अंपायर ने स्थिति को संभालते हुए खेल को दोबारा शुरू करवाया।
पहले भी हो चुकी है तकरार
इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यह पहला मौका नहीं है जब सिराज और डकेट के बीच तनातनी देखी गई हो। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। उस दौरान सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डकेट का विकेट लेने के बाद उन्हें धक्का दिया था, जिसके चलते आईसीसी ने सिराज पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा था। बावजूद इसके, दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया।
यह भी पढ़ेः टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा फेरबदल, चोटिल खिलाड़ी की जगह दमदार ऑलराउंडर की हुई एंट्री