IND VS ENG: ऋषभ पंत ने लगाई छक्कों की लड़ी, टेस्ट सीरीज में की सहवाग की बराबरी – Utkal Mail

मैनचेस्टर। चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह इस टेस्ट सीरीज में भारत का छठा मौका है, जब उन्होंने 350 से अधिक रन बनाए हैं, जो किसी एक टेस्ट सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया ने ही तीन अलग-अलग एशेज सीरीज (1920-21, 1948, 1989) में ऐसा कारनामा किया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या को 90 तक पहुंचा दिया, जिसके साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। पंत के इन 90 छक्कों में से 38 छक्के अकेले इंग्लैंड के खिलाफ हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस सूची में पहला स्थान बेन स्टोक्स का है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 छक्के जड़े हैं।
पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में अब तक 1035 रन बना लिए हैं, जिसके साथ वह किसी एक देश में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके 879 रन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस सीरीज में पंत ने अब तक 479 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। कुल मिलाकर, केवल पांच विकेटकीपर-बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट सीरीज में पंत से अधिक रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 166 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। यह उनकी चौथी 150+ रनों की साझेदारी थी। दिसंबर 2022 के बाद से कोई अन्य सलामी जोड़ी इतनी बड़ी साझेदारी एक से अधिक बार नहीं कर सकी है। भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में दो या उससे अधिक 150+ रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली यह तीसरी जोड़ी है। इस सीरीज के पहले टेस्ट (लीड्स) में भी दोनों ने 188 रनों की साझेदारी की थी। क्रॉली और डकेट की इस साझेदारी का रन रेट 5.18 रहा, जो भारत के खिलाफ किसी शतकीय ओपनिंग साझेदारी के लिए दूसरा सबसे तेज है। सबसे तेज रन रेट 5.51 का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और एड कोवान के नाम है, जिन्होंने 2012 में पर्थ में यह कीर्तिमान बनाया था।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। यह स्टोक्स का टेस्ट कप्तान के रूप में पहला पंजा है और 2017 के बाद टेस्ट में उनका पहला पांच विकेट हॉल भी है। इस सीरीज में स्टोक्स ने 16 विकेट लिए हैं, जो किसी टेस्ट सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा, उन्होंने इस सीरीज में 129 ओवर फेंके हैं, जो किसी एक सीरीज में उनके द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं।
यह भी पढ़ेः भारत सरकार ने 25 OTT apps और वेबसाइट्स किए बैन, ULLU से लेकर ALT तक शामिल, देखें पूरी लिस्ट