चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों में गिरावट जारी, निचले स्तर पर पंहुचा सेंसेक्स-निफ्टी – Utkal Mail

मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर कमजोर निवेश धारणा के कारण शुक्रवार को शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721.08 अंक यानी 0.88 प्रतिशत टूटकर 81,463.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 225.10 अंक (0.90) प्रतिशत की गिरावट में 24,837 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 19 जून के बाद का निचला स्तर है। बाजार में आज शुरू से ही बिकवाली हावी रही।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका फेडरल रिजर्व की बैठक और बैंक ऑफ जापानी की नीतिगत दरों की घोषणा से पहले शेयर बाजारों पर दबाव है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर पड़ने से भी घरेलू स्तर पर निवेशकों की धारणा इस सप्ताह नकारात्मक रही है। बिकवाली इस कदर हावी रही कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 28 के शेयर टूट गये।
बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी की गिरावट देखी गयी। सनफार्मा में सबसे अधिक 0.52 प्रतिशत की तेजी रही। भारती एयरटेल का शेयर भी 0.05 फीसदी चढ़ा। एनएसई में फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट रही। गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं, तेल एवं गैस, धातु, आईटी, एफएमसीजी सेक्टरों के सूचकांक ज्यादा टूटे। छोटी तथा मझौली कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखी गयी। निफ्टी-100 में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप-50 में 1.40 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.10 प्रतिशत की गिरावट रही।
ये भी पढ़ें : विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज, एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख से सेंसेक्स-निफ्टी प्रभावित