खेल

IND-ENG मैच : जो रूट और ऑली पॉप का अर्धशतक, चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 2 विकेट पर इंग्लैंड 332 रन बनाकर मजबूत – Utkal Mail

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत हुई है। मैच का तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लिश टीम ने लंच तक पहली पारी में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। जो रूट (नाबाद 63) और ऑली पोप (नाबाद 70) की जुझारू अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 225 रनों से आगे खेलना शुरु किया। 

आज सुबह के सत्र में जो रूट और ऑली पॉप ने जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इस दौरान जो रूट ने 13 हजार रन पूरे कर लिये है और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गये है। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 332 रन बना लिये हैं। 

ऑली पोप और जो रूट का कमाल जोड़ी 

जो रूट 115 गेंदों में 63 रन ओर ऑली पोप 123 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये 358 रन के स्कोर से 26 रन पीछे है। पहले सत्र में 28 ओवर में 107 रन और एक भी विकेट इस सत्र में नहीं आया। कमाल का खेले हैं ऑली पोप और जो रूट। दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और साझेदारी भी 100 से अधिक रनों की हो गई है। 

भारत की ओर से रन आउट के मौके गंवाए 

भारत की ओर से रन आउट के मौके गंवाए गए, एक कैच छूटा लेकिन भारत यहां पर कुछ अलग करता दिखा है। नीची रहती गेंदों की वजह से रूट आगे निकलकर खेल रहे थे, जिसके बाद कीपर को ऊपर लाया गया और दोनों बल्‍लेबाजों को उनका प्‍लान बदलने पर मजबूर कर दिया गया। अब देखना होगा कि भारत दूसरे सत्र में किस प्‍लान के साथ उतरता है, क्‍योंकि इंग्‍लैंड अब केवल 26 रन पीछे रह गया है।

ये भी पढ़े : WPL : UP Warriors ने अभिषेक नायर को बनाया टीम का मुख्य कोच, टीम इंडिया के लिए निभा चुके है अहम भूमिका

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button