आनंद ने चार भारतीयों के फिडे विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने को बताया ऐतिहासिक, कही ये बात… – Utkal Mail
नई दिल्ली। दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने चार भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के फिडे विश्व कप 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे ‘भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण’ करार दिया। डी गुकेश, आर प्रज्ञाननंदा, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे विश्वकप के अंतिम आठ में जगह बना ली है।
आनंद ने चेस.काम द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा,‘‘ यह भारतीय शतरंज के लिए ऐतिहासिक क्षण है। हमारे जो खिलाड़ी खेल रहे हैं वे सभी अच्छे हैं। वे सभी फाइनल्स में पहुंचने की योग्यता रखते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि हमारे एक या दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहेंगे लेकिन असल में हमारे चार खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं, इसलिए यह भारतीय शतरंज के लिए खुशी का समय है और मैं खुश हूं।’’ क्वार्टर फाइनल में गुकेश का सामना पांच बार के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन से होगा। गुजराती का मुकाबला अजरबैजान के निजात अबासोव से होगा जबकि प्रज्ञाननंदा का सामना हम वतन एरिगैसी से होगा।
ये भी पढे़ं- विनेश घुटने की चोट के कारण एशियाई खेलों में नहीं लेंगी भाग, अंतिम पंघाल का रास्ता साफ