UP केसरी बने गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी, CM ने किया पुरस्कृत, कहा- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को प्रतिबद्ध – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : नागपंचमी पर हुई प्रदेश स्तरीय कुश्ती के फाइनल मुकाबले में गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब अपने नाम किया, जबकिकुमार का खिताब गोरखपुर खेल छात्रावास के सौरभ ने जीता। इन्हें मुख्यमंत्री ने 1.01 लाख रुपये व गदा देकर सम्मानित किया। इसी तरह वीर अभिमन्यु खिताब पर गोंडा के मोनू का कब्जा रहा, उन्हें 51 हजार नकद और गदा दी गई। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर खेल विभाग और जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश केसरी के लिए उप विजेता बागपत के उत्तम राणा को 51 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश कुमार के उप विजेता गोरखपुर के रमन सिंह को 25 हजार, वीर अभिमन्यु उप विजेता रहे गोरखपुर के जनार्दन को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।
इसी क्रम में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश केसरी के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों बागपत के मयंक तोमर व एनई रेलवे के वीरेश कुंडू को और उत्तर प्रदेश कुमार के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों गोंडा के मोहित और जौनपुर के अमित यादव को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। जबकि वीर अभिमन्यु के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के अभिषेक यादव व बागपत के सतीश को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़े : ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने जीता FIDE Women Chess World Cup का खिताब, कोनेरू हंपी को हराकर बनी champion