NISAR Satellite: ‘निसार’ उपग्रह कक्षा में स्थापित : राज्यसभा ने इसरो और नासा को दी बधाई – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए जाने पर गुरुवार को राज्यसभा में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों को बधाई दी गई।
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने इसरो की इस उपलब्धि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के माध्यम से नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया।
इस प्रक्षेपण को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए हरिवंश ने कहा कि यह उपग्रह ‘माइक्रोवेव इमेजिंग’ तकनीक पर आधारित है और यह वैश्विक भू-परिवेशी तंत्र एवं समुद्री क्षेत्रों के अध्ययन में सहायक सिद्ध होगा।
हरिवंश ने इसरो के वैज्ञानिकों और इस परियोजना से संबद्ध सभी लोगों को अपनी ओर से, पूरे सदन की ओर से और देशवासियों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि की सराहना की।
इसरो और नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया गया। ‘निसार’ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।