भारत

CM नीतिश का बड़ा ऐलान, बिहार में इन कर्मचारियों का मानदेय किया दोगुना – Utkal Mail

बिहारः बिहार सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों के लिए मानदेय में दोगुनी वृद्धि की घोषणा की है। 

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत इन कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने कहा कि 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उस समय शिक्षा का बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो गया है। शिक्षकों की भर्ती, नए स्कूल भवनों का निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास से शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव आया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के रसोइयों का मानदेय 1,650 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये, रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये और शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये किया गया है। इसके साथ ही, इन कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः विश्वस्तर पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनेगा पुनर्वास विश्वविद्यालय, दिव्यागों के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाने की हो रही पहल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button