खेल

District Football League : जिला फुटबॉल लीग की आठ टीमों को खेलने होंगे सात मैच, पहले बार इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे टूर्नामेंट मैच – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार से सुपर लीग के मुकाबले खेले जायेंगे। इन मुकाबलों के लिए लखनऊ फॉल्कन क्लब, लखनऊ फॉल्कन रिजर्व, टेक्ट्रो लखनऊ, टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व, युवा क्लब, मिलानी क्लब, एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड और सैटसन क्लब ने अपने पूल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है। सुपर लीग में इन सभी टीमों को सात-सात मैच खेलने होंगे।

गौरतलब हो कि हो कि जिला फुटबॉल लीग के मुकाबले पहली बार इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। इकाना के प्रशिक्षु खिलाड़ियों की टीम लखनऊ फॉल्कन क्लब और एकेडमी के नाम से लीग में भाग ले रही है। टीम के कोच चंदन बलबीर सिंह ने बताया कि सात से 14 अगस्त तक मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। 

इससे हमारे खिलाड़ियों को होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा। अभी तक लीग में हमारी टीम एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल के अनुसार अब तक कई मुकाबले एकतरफा दिखे हैं। अब मुकाबले में जीत के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लीग में गुरुवार को चौक स्टेडियम पर खेले गए 

मुकाबले में लखनऊ फॉल्कन ने अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए डिवाइन क्लब को 5-0 से करारी शिकस्त दी। फॉल्कन की ओर से सगूबर ने 36वें, बीरबल ने 39वें, 49वें, मानसंहम ने 78वें और नैनाल्डो ने 86वें मिनट में गोल किया। इसके पहले खेले गए मुकाबले में एक्स स्टूडेंट ने टेक्ट्रो को 3-0 से धो दिया।

ये भी पढ़े : UP केसरी बने गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी, CM ने किया पुरस्कृत, कहा- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को प्रतिबद्ध

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button