Independence Day भाषण के लिए अब आप भी दे सकते अपनी राय, प्रधानमंत्री मोदी ने इस APP के जरिये मांगे लोगों के सुझाव – Utkal Mail

दिल्ली। देशभर में आजादी के जश्न की तैयारियां जोरो पर हैं। इसी कड़ी में PM मोदी ने आने वाले 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियो के नाम एक सन्देश साँझा किया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच क्ष पर लोगों से स्वतंत्रा दिवस के मौके पर भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन से दो सप्ताह पहले शुक्रवार को लोगों से उन विषयों पर अपने विचार साझा करने को कहा, जिन्हें वह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सुनना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने देशवासियों से सुझाव पाने को उत्सुक हूं! ऐसे कौन से विचार या विषय हैं, जिन्हें आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में सुनना चाहेंगे?” प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव ‘माईगव’ और ‘नमो ऐप’ के माध्यम से साझा करें।
ये भी पढ़े : LPG की कीमतों में आयी कमी: लगातार 5वीं बार सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, आपके शहर में कितने हुए दाम