आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का कड़ा प्रहार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ढेर – Utkal Mail

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अखल खुलसन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया। भारतीय सेना ने शनिवार को यह जानकारी साझा की। सेना के अनुसार, यह अभियान शुक्रवार शाम शुरू हुआ, जब सेना और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में तलाशी और घेराबंदी शुरू की। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने बयान में बताया, “हमारे सतर्क जवानों ने नियंत्रित गोलीबारी के साथ स्थिति को संभाला और घेरा मजबूत करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।”
बयान में यह भी कहा गया कि रात भर रुक-रुक कर तीव्र गोलीबारी होती रही और ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और संगठन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस सप्ताह कश्मीर में यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले, 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान-दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था, जो कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः ‘सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं लेगा… ये एक अच्छा कदम है’, ट्रंप ने किया ये वादा