National Girls Football Tournament में लखनऊ, देहरादून, दिल्ली और एर्नाकुलम ने मारी बाजी, सेमीफाइनल में बनाई जगह – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईआईएम. लखनऊ की देखरेख में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय अंडर-14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलो की तस्वीर शुक्रवार को साफ हुई। मेजबान लखनऊ, देहरादून , दिल्ली और एर्नाकुलम टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को पहले सेमीफाइनल में देहरादून का मुकाबला एर्नाकुलम से होगा, जबकि लखनऊ के सामने दिल्ली की चुनौती होगी। दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जायेंगे।
बराबरी पर छूटा लखनऊ-चेन्नई का मुकाबला
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एएमसी, लखनऊ के भव्य प्रांगण में केंद्रीय विद्यालय संगठन की देखरेख में आयोजित की जा रही 54वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ब्रिगेडियर अनिल वासुदेवा ने किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 15 क्षेत्रीय दलों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के मुकाबले विद्यालय के खेल मैदान के साथ 11 जीआर ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए छह मुकाबलों में पटना, देहरादून, दिल्ली और सिलचर क्षेत्र की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु और एर्नाकुलम, लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले ड्रा रहे।
यह भी पढ़ेंः आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का कड़ा प्रहार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ढेर