जो रूट को चिढाना था भारत की रणनीति का हिस्सा… प्रसिद्ध कृष्णा ने किया खुलासा – Utkal Mail

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को उकसाना उनकी टीम की रणनीति का हिस्सा था। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन दोनों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक ने मैदान पर तनाव पैदा कर दिया, जिसके कारण अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। आमतौर पर शांत रहने वाले रूट 22वें ओवर में प्रसिद्ध की टिप्पणी से नाराज हो गए।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में प्रसिद्ध ने कहा, “यह बस एक छोटी-सी बात थी। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ऐसा हो जाता है। मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त हैं। यह हल्की-फुल्की छींटाकशी थी, और हम दोनों ने इसका आनंद लिया।” उन्होंने यह भी बताया कि रूट को चिढ़ाना उनकी सोची-समझी रणनीति थी। प्रसिद्ध ने कहा, “यह हमारा प्लान था, लेकिन मुझे नहीं लगा था कि मेरे कुछ शब्दों पर रूट इतनी तीखी प्रतिक्रिया देंगे। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, वह क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह अच्छा है कि हम दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे थे। बल्लेबाज के साथ हल्की-फुल्की बातचीत से गेंदबाजी में मजा आता है। जब बल्लेबाज भी गुस्से में जवाब देता है, तो इससे और मदद मिलती है।”
पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दबाव बनाने के बाद तेज गेंदबाजों की रणनीति पर प्रसिद्ध ने बताया, “हमारी टीम को पता था कि लंच से पहले क्या हुआ। हम तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कोने में जाकर बात की और फैसला किया कि जो हो गया, उसे भूलकर अब सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके वापसी करनी है।”
वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद भारतीय गेंदबाज आकाश दीप ने उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराया, जो डकेट को पसंद नहीं आया। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, “मेरे समय में ज्यादातर बल्लेबाज ऐसा करने पर गेंदबाज को कोहनी मारते या कुछ और करते। मैंने कभी किसी गेंदबाज को आउट करने के बाद ऐसा करते नहीं देखा। इसमें कोई जरूरत नहीं थी।”
यह भी पढ़ेंः National Girls Football Tournament में लखनऊ, देहरादून, दिल्ली और एर्नाकुलम ने मारी बाजी, सेमीफाइनल में बनाई जगह