फिर जनता के लिए खुल रहा अमृत उद्यान, जल्द करें रजिस्ट्रेशन – Utkal Mail

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का विख्यात अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में यह सूचना दी। इस दौरान उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा, और अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे होगा। रखरखाव के कारण प्रत्येक सोमवार को उद्यान बंद रहेगा। इस वर्ष, आगंतुक ‘बैबलिंग ब्रुक’ का आनंद भी ले सकेंगे।
उद्यान मार्ग में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं। मार्ग पर लगे क्यूआर कोड पौधों की विभिन्न प्रजातियों और डिज़ाइन तत्वों की जानकारी देंगे।
बयान के अनुसार, आगंतुकों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों के दूध की बोतलें और छाते लाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके अलावा अन्य किसी वस्तु को लाने की मनाही है।
ऐसे करें रजिस्टर
अमृत उद्यान में प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू रोड के निकट है। उद्यान में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है। हालांकि, आगंतुक पहले से बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुक करने के लिए कृपया visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं। बिना बुकिंग के आने वाले आगंतुक गेट नंबर 35 पर उपलब्ध सेल्फ-सर्विस कियोस्क का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने साधा सपा और कांग्रेस पर निशाना, कहा- विपक्ष को पाकिस्तान का दुख सहन नहीं होता