भारत
IIT मुंबई के छात्र ने छात्रावास से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच – Utkal Mail

मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के एक 22 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की देर रात पवई में स्थित अपने छात्रावास की इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, छात्र रोहित सिन्हा ने रात करीब ढाई बजे हॉस्टल की दसवीं मंजिल से छलांग लगाई। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सिन्हा दिल्ली का रहने वाला था और वह धातु विज्ञान में चौथे वर्ष का छात्र था।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले को आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने साधा सपा और कांग्रेस पर निशाना, कहा- विपक्ष को पाकिस्तान का दुख सहन नहीं होता