पीएम-किसान सम्मान की 20वीं किश्त जारी, किसानों के खाते में ट्रंसफर हुए 20 हजार करोड़ रुपए – Utkal Mail

पटना। केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेती को लाभकारी बनाने के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 3,77,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।
पटना में पीएम-किसान सम्मान योजना की 20वीं किश्त जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस मौके पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में जमा की गई, जिससे देशभर के लाखों किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। उन्होंने उपस्थित किसानों, खासकर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं का स्वागत किया और उनकी मेहनत व योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसका प्राण हैं। उनकी सेवा करना सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य है।
बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक और कृषि परंपरा का जिक्र करते हुए श्री चौहान ने कहा कि यह पवित्र भूमि भगवान बुद्ध की तपोभूमि और मां गंगा की पवित्रता से सुशोभित है। उन्होंने बिहार की मेहनती जनता की सराहना की, जिनका योगदान वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त करता है। उन्होंने बिहार की ज्ञान परंपरा और श्रमशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वही भूमि है, जहां से महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी।
शिवराज सिंह चौहान ने प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाने, खासकर कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना जैसे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बिहार के मखाना उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान और कृषि विज्ञान को खेतों तक पहुंचाने के निरंतर प्रयासों को भी रेखांकित किया। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को समय पर उचित मात्रा में उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही, फसल खराब होने पर मुआवजे के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाती है, जिसमें उत्पादन लागत पर 50% लाभ शामिल होता है, जो सरकार के किसान-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए यह सुनिश्चित करने की बात कही कि सरकारी सहायता सीधे किसानों के खातों में पहुंचे। उन्होंने कहा, “पहले एक रुपये की सहायता में से किसानों को कुछ ही पैसा मिलता था, लेकिन अब पूरा एक रुपया सीधे किसान के खाते में जाता है।” सरकार ने डीबीटी के माध्यम से बिचौलियों पर लगाम लगाकर किसानों का हक सुरक्षित किया है।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने साधा सपा और कांग्रेस पर निशाना, कहा- विपक्ष को पाकिस्तान का दुख सहन नहीं होता