खेल

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर घमासान, BCCI की सहमति के खिलाफ शिवसेना ने किया प्रदर्शन – Utkal Mail

जम्मू। शिवसेना (यूबीटी) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने बीसीसीआई द्वारा आगामी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सहमति जताए जाने का आज विरोध किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों से आतंकवाद का गंदा खेल खेल रहे पाकिस्तान के साथ खेल संबंध बहाल करना देश की जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम होगा। 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा, ”पिछले चार दशकों से जम्मू-कश्मीर में पुलवामा और पहलगाम हमलों सहित आतंकवाद का गंदा खेल खेल रहे पाकिस्तान के साथ खेल संबंध बहाल करना देश की जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम होगा। मैच के दौरान सट्टेबाजी से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। जब जल और वायु क्षेत्र को रोका जा सकता है, तो खेल संबंध क्यों?” साहनी के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुट्ठी के पास प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘सिंदूर के हत्यारों के साथ खेल संबंध असहनीय हैं’, ‘जल और वायु क्षेत्र बंद, क्रिकेट क्यों?’, ‘मैच सट्टेबाजी के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देना’ आदि। 

साहनी ने कहा कि ‘सिंदूर’ के दुश्मनों के साथ किसी भी तरह का रिश्ता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपमानित और गिड़गिड़ाने के बाद, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर घुसपैठ और आतंकवादियों को पालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से जुलाई (2025) तक जम्मू-कश्मीर में 98 आतंकवादी घटनाएँ हुईं और 32 आतंकवादी मारे गए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, मई में 13 घटनाओं में 13 आतंकवादी मारे गए, जून में 12 घटनाओं में चार आतंकवादी मारे गए और जुलाई में आठ घटनाओं में तीन आतंकवादी मारे गए। अगस्त के पहले ही दिन, कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है, साहनी ने कहा कि पाकिस्तान नाम की पूंछ कभी सीधी नहीं होगी। भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा किंग दाऊद इब्राहिम खासकर और पाकिस्तान की गोद में छिपे उसके गुर्गे ज़्यादा सक्रिय हो जाते हैं। क्योंकि सबसे ज़्यादा सट्टा तब लगता है जब ये दोनों देश आमने-सामने होते हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा आतंकवादियों को पालने-पोसने में इस्तेमाल होता है। साहनी ने बीसीसीआई पर राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अपनी तिजोरियां भरने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बीसीसीआई को हाल ही में आयोजित चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान भारतीय खिलाड़ियों (जिन्होंने पाकिस्तान के साथ लीग और सेमीफाइनल खेलने से साफ इनकार कर दिया था) से सीख लेने की सलाह दी है। 

साहनी ने मोदी सरकार से मांग की है कि वह बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने के संबंध में सख्त निर्देश जारी करे। इसके साथ ही, भारत के साथ मैच होने की स्थिति में देश प्रेम को देखते हुए उन्होंने स्टेडियम और मैच का प्रसारण करने वाले टीवी चैनलों का बहिष्कार करने की अपील की है। एशिया क्रिकेट कप 2025 नौ सितंबर से शुरू हो रहा है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच होंगे। वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ेंः यहां LIVE देख सकते हैं दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button