IND vs ENG: एक सीरीज में जड़े 19 शतक, भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड की पारी में भी रच सकता है इतिहास – Utkal Mail

IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे को ऐतिहासिक बना दिया। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक जड़े, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। यशस्वी जायसवाल ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में सीरीज का 19वां शतक लगाया। भारत और इंग्लैंड ने मिलकर अब तक 19 शतक बनाए हैं, और इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी शेष है। पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने इस सीरीज में सर्वाधिक चार शतक बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 164 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जो इस टेस्ट में भारत की ओर से एकमात्र शतक रहा।
भारत के 12 शतकों का कमाल
इस सीरीज में कुल 19 शतक (भारत के 12 और इंग्लैंड के 7) के साथ यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जायसवाल ने शनिवार को अपना दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में 21 शतक और 2003-04 में वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में 20 शतक बने थे। भारत बनाम इंग्लैंड 2025 सीरीज अब 19 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर है, और इंग्लैंड की दूसरी पारी में और शतक बनने की संभावना है।
शुभमन गिल की कप्तानी में रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 12 शतक बनाए, जो विश्व क्रिकेट में चौथा मौका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (1955, वेस्टइंडीज के खिलाफ), पाकिस्तान (1982-83, भारत के खिलाफ), और साउथ अफ्रीका (2003-04, वेस्टइंडीज के खिलाफ) यह कारनामा कर चुके हैं। भारत ने अब इस सूची में अपनी जगह बना ली है।
इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का मौका
अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो बल्लेबाज शतक बना देते हैं, तो यह सीरीज 21 शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50 रन बना लिए हैं, लेकिन जैक क्रॉली (4) के रूप में उनका एक विकेट गिर चुका है। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट चाहिए।
वर्तमान में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अगर वे लक्ष्य हासिल कर लेते हैं, तो सीरीज 3-1 से जीत लेंगे। वहीं, भारत की जीत सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा देगी।
यह भी पढ़ेंः ओवल टेस्ट: जडेजा और सुंदर ने जड़ा अर्धशतक, भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी, इंग्लैंड को दिया 374 रनों का लक्ष्य