भारत

शिबू सोरेन के सम्मान में पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगी राज्यसभा की बैठक, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – Utkal Mail

नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और वर्तमान राज्यसभा सांसद स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू होने के तुरंत बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। 81 वर्षीय सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह निधन हो गया। वे गुर्दे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने सोरेन के निधन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 11 मई,1944 को झारखंड के हजारीबाग जिले के निमरा गांव में जन्मे सोरेन ने गोला हाईस्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की थी। पेशे से किसान, सोरेन एक प्रमुख आदिवासी नेता थे, जिन्हें ‘बिशोम गुरू’ या ‘गुरूजी’ के नाम से जाना जाता था। उपसभापति ने कहा कि सोरेन ने झारखंड राज्य के गठन के लिए हुए आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हरिवंश ने बताया कि सोरेन ने अपने जीवनकाल में आदिवासी समुदाय के कल्याण और उत्थान के लिए अथक प्रयास किए। वे आठ बार लोकसभा सांसद रहे और तीन बार (2005 से 2010 के बीच) झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा, उन्होंने 2004 से 2006 तक तत्कालीन संप्रग सरकार में डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय कोयला मंत्री के रूप में भी कार्य किया। सोरेन तीन बार राज्यसभा के लिए चुने गए, जिसमें उनका वर्तमान कार्यकाल जून 2020 से शुरू हुआ था।

उपसभापति ने कहा कि सोरेन ने अपने लंबे और प्रभावशाली संसदीय जीवन में सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर संसद में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से देश ने एक अनुभवी सांसद, आदिवासी हितों के प्रबल समर्थक और सम्मानित जननेता को खो दिया। इसके बाद, सदन के सदस्यों ने कुछ क्षण मौन रखकर सोरेन को श्रद्धांजलि दी। 

श्रद्धांजलि के बाद, उपसभापति ने सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर सदन की कार्यवाही को मंगलवार, 5 अगस्त को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सोरेन को श्रद्धांजलि देने के अलावा सदन में उस दिन कोई अन्य कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़ेंः UP News: सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, 381 करोड़ की 15 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button