टेक्नोलॉजी

iPhone लॉन्च करेगा साल का सबसे पतला फ़ोन, बड़े बदलाव की डिटेल हुई Leak  – Utkal Mail

अमृत विचार। iPhoneने  इस साल अपने सबसे पतले फ़ोन लाने जा रहा है। जी हां, एप्पल इसे iPhone 17 Air के नाम से market में उतार सकता है। जो अबतक का सबसे पतला फ़ोन होगा। आपको बता दें कि इस फ़ोन से जुडी कई जानकारियां भी सामने आई हैं, जिसकी लांच डेट और फीचर्स कि डिटेल्स तक शामिल हैं। वहीं रिपोर्ट में ये कहा गया हैं कि यह आईफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता हैं। इस फ़ोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

iPhone 17 Plus की जगह Air होगा लॉन्च?

साल 2024 में iPhone ने अपने 16 सीरीज को लांच किया था। जो कि मार्किट में काफी लोकप्रिय रहा। वही अब इस साल लांच होने वाली 17 सीरीज हैं लेकिन कम्पनी इसका Plus मॉडल नहीं लाएगी। इसे एयर 17 मॉडल से  रिप्लेस किया जाएगा। कंपनी इस साल iPhone 17 Air को 9 से 11 सितंबर के बीच लांच कर सकती हैं। वहीं, इस फ़ोन कि सेल 18 से 19 सितंबर तक कि जाएगी। 

भारत में iPhone 17 एयर को 90 हज़ार की कीमत में लांच किया जायेगा। एप्पल के इस पतले आईफोन की मोटाई महज 6.25mm होगी। जो की मौजूदा आईफोन 6.9mm मोटा है। यानि की iPhone 16 Pro से 2mm पतला होगा। 

अब जान लिए इसके फीचर्स 

1  6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले 

2  AI फीचर्स से लैस होगा iPhone 17 एयर

3  120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर 

4  इसमें फिजिकल सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं 

5  8GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट

6  iPhone 17 Air के बैक में सिंगल कैमरा सेटअप

7  फोन में 48MP का कैमरा, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा 

8   A19 Bionic चिपसेट

9  एक्शन बटन समेत कई लेटेस्ट फीचर्स 

10 टाइटेनियम फ्रेम से होगा लैस

Plus की जगह लेने वाला यह फ़ोन एक स्टाइलिश और लाइटवेट डिवाइस होगा। लेकिन iPhone 17 Air में तीन बड़े समझौते से यूज़र्स को निराशा भी होगी। 

1. eSIM-ओनली होने की बात

अभी तक कुछ देशो में  iPhones बिना सिम स्लॉट के आते हैं लेकिन भारत में इस विकल्प को अभी तक रखा हैं लेकिन अब दुनियाभर में इस फीचर्स से यूजर्स को केवल eSIM पर निर्भर रहना होगा। 

2. फोटोग्राफी के दीवानों को झटका 

वैसे तो iPhones में आपको मल्टी-कैमरा सेटअप मिलता हैं, लेकिन iPhone 17 Air में 48MP का रियर कैमरा हो सकता है जिससे 2x टेलीफोटो जूम ही मिलेगा, इसके साथ ही आपको इसमें अल्ट्रा-वाइड और अतिरिक्त टेलीफोटो लेंस भी नहीं मिलेगा। 

3. सिंगल स्पीकर से मीडिया प्लेबैक और कॉलिंग प्रभावित

Apple के iPhone 17 Air में आपको सिर्फ एक स्पीकर दिया जा सकता है जिससे मीडिया प्लेबैक और कॉलिंग में ऑडियो क्वालिटी प्रभावित होगी और यूजर्स में हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल भी बढ़ सकता हैं। 

 

ये भी पढ़े : फिर हुआ X डाउन, Website और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button