शाहजहांपुर: भूसा भरे डीसीएम से कुचलकर बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा – Utkal Mail
मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्टेशन रोड पर गुरुवार की शाम करीब सात बजे बकरी लेकर अपनी ताई के साथ घर लौट रही तीन वर्षीय बच्ची डीसीएम के नीचे आ गई। अगला पहिया पेट के ऊपर से निकल जाने के कारण बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को देख गुस्साए लोगों ने डीसीएम को घेर लिया और चालक की पीटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को बमुश्किल बचाया। थाने पर देर रात तक भीड़ जुटी रही। पुलिस ने चालक का थाने लाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों के अनुसार, नगर के मोहल्ला आतिशबाजान निवासी धर्मवीर की भाभी महादेवी रेलवे स्टेशन की तरफ बकरियां लेकर गईं थीं। ताई के साथ तीन वर्षीय शालिनी भी खेलते हुए चली गई थी। वापसी में शाम को करीब सात बजे स्टेशन रोड से मेन रोड की तरफ भूसा भरकर आ रही डीसीएम के सामने अचानक शालिनी पहुंच गई। बताते हैं कि डीसीएम चालक भी हड़बड़ा गया और बच्ची की पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को जिसने भी देखा उसके मुंह से चीख निकल पड़ी और देखते ही देखते तमाम लोगों ने डीसीएम को घेरकर चालक को उतार लिया। साथ ही उसके पिटाई शुरू कर दी।
गनीमत रही कि पास ही मौजूद पुलिस मौके पर आ गई और बीच बचाव करते हुए चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने डीसीएम को भी कब्जे में लेते हुए चालक को कस्टडी में ले लिया है। उधर, जिसने भी इस हादसे को सुना, वही थाने पहुंच गया। जिससे थाने पर भी काफी भीड़ लग गई। सीओ प्रियांक जैन भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
डीसीएम से कुचलकर बच्ची की मौत हो गई है। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। चालक भी पुलिस हिरासत में है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-प्रियांक जैन, सीओ- तिलहर।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: ट्रक ने मारी टक्कर, कांवड़ियों से भरी ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त