मनोरंजन

विनेश फोगाट के रिटायरमेंट के ऐलान से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- आप बहादुर साहसी बेटी हैं – Utkal Mail

मुंबई।  विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले के लिएअयोग्य ठहराये जाने के बाद गुरुवार को कुश्ती को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के रिटायरमेंट के ऐलान से बेहद दुखी हैं। 

धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है, प्यारी बेटी विनेश, हम यह खबर सुनकर बेहद दुखी हैं। आप इस मिट्टी की एक बहादुर साहसी बेटी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं। अपने परिवार और अपने प्रियजनों के लिए खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें।

गुलशन देवैया ने की सिल्वर मेडल की मांग
एक्टर गुलशन देवैया ने विनेश फोगाट की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भावनात्मक रूप से मैं उम्मीद करता हूं कि अपील स्वीकार कर ली जाएगी और विनेश को रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। लेकिन, मुझे यह भी लगता है कि यह हर दूसरे एथलीट के साथ अन्याय है, जो पहले ही इन परिस्थितियों में अयोग्य घोषित कर लिए जाते हैं। मैं इसे स्वीकार करके आगे बढ़ने का फैसला करता हूं, लेकिन वास्तव में यह इस बारे में है ही नहीं कि मैं कैसा महसूस करता हूं।’

ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : ‘आप हारी नहीं, हराया गया है…’, विनेश फोगाट के संन्यास के बाद दुखी बजरंग पूनिया ने किया ट्वीट

 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button