बिज़नेस

Upcoming IPO:, जल्दी ही बाजार में आईपीओ लाएगी ये दोनों कंपनियां, Sebi से मिली मंजूरी – Utkal Mail


मार्च में दोनों कंपनियों ने सेबी में दोबारा ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। जानिए दोनों कंपनियों के आईपीओ की क्या है डिटले और ये कंपनियां कहां लगाएंगी आईपीओ का पैसा। पढ़िए पूरी खबर।

HIGHLIGHTS

  1. समही होटल्स और मोतीसंस ज्वैलर्स को आईपीओ की मिली मंजूरी।
  2. एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे दोनों कंपनियो के शेयर।

समही होलट की आईपीओ डिटेल

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक समही होटल्स 1,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए करेगी।

आईपीओ का पैसा कहां लगाएगी कंपनी

गुरुग्राम स्थित यह कंपनी फ्रेश इश्यू से 750 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।28 फरवरी, 2023 तक सामही होटल के पास बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद सहित भारत के 12 प्रमुख शहरी केंद्रों में 25 ऑपरेटिंग होटलों में फैले 3,839 कमरों का पोर्टफोलियो है।

मोतीसंस ज्वैलर्स की आईपीओ डिटेल

मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में 3.34 करोड़ इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू किए जाएंगे। कंपनी ओएफएस नहीं लाएगी।

कंपनी इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से लिए गए मौजूदा उधारों के पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए करेगी।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button