धर्म
गुडेसीरा दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी बैठक आयोजित, नूतन पूजा कमेटी गठित
गुडेसीरा दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी बैठक आयोजित,
नूतन पूजा कमेटी गठित बरगढ़-कोरोना के दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल हर मंडप में भव्य समारोह के साथ दुर्गा पूजा मनाई जा रही है। हर पूजा समिति की ओर से इसके लिए तत्परता दिखाई है। बरगढ़ शहर में आमतौर पर 25 मंडपों में दूर्गापूजा आयोजित होने पर शहर के आसपास के गांवों में भी बडे ही धूमधाम के साथ मां दूर्गे का स्वागत पूजा की जाती है। इस कडी में बरगढ़ के निकटवर्ती गांव गुडेसीरा में उक्त पूजा विशेष रुप से की जाती है। जहां इस वर्ष 56वीं दुर्गा पूजा हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गई। गुडेसीरा गांव के रामजी मंदिर परिसर में हुई बैठक में इस साल भव्य समारोह में पूजा का आयोजन किये जाने को लेकर चर्चा हुई। इस वर्ष पूजा के आयोजन के लिए सुभाष चंद्र आचार्य को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं मनोरंजन दाश को उपाध्यक्ष, आदिकंद दाश को संपादक और परेश दाश को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार बुद्धदेव दाश, सुनील कुमार दाश, चेतन कुमार दाश, मनबोध आचार्य, बद्री प्रसाद दाश प्रमुख को सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया है। पूजा के समय प्रत्येक शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की योजना होने की जानकारी नव नियुक्त पूजा कमेटी की ओर से दी गई है।