Asia Cup 2023 : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, टीम में अफीफ हुसैन की जगह नसुम अहमद को मिला मौका – Utkal Mail
कोलंबो। एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होने वाला है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है।सुपर-4 मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टीम में अफीफ हुसैन की जगह नसुम अहमद को मौका दिया गया है। दूसरी ओर श्रीलंका ने पिछले मैच की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया है।
बांग्लादेश की टीम अपने पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, यह श्रीलंका टीम का पहला सुपर-4 मुकाबला होगा। दोनों टीमें एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी हैं, पल्लेकेले के मैदान पर श्रीलंका को 5 विकेट से जीत मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिट्टन दास, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नसुम अहमद।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ ‘हाई वोल्टेज’ मैच से पहले Ishan Kishan-KL Rahul की गुत्थी सुलझाना चाहेगा भारत