जेईई एडवांस्ड में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन 347वें रैंक के साथ रक्षित राज रहे टॉपर, 29 विद्यार्थियों ने पाई कामयाबी
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के छात्रों ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस्ड) 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और शहर को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के छात्र रक्षित राज सर्वश्रेष्ठ 347 (ईडब्ल्यूएस) एवं 3066 (एआईआर) रैंक लाकर टॉपर रहे। इसके अलावा वरुण आयुष (एआईआर 3124), नव्या निहाल (एआईआर 3138) और निशित रोशन (एआईआर 4861) सहित 29 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार कामयाबी पाई है। जबकि, कई और छात्रों के परिणाम की प्रतीक्षा है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में रक्षित राज – 347 (जनरल-ईडब्ल्यूएस), वरुण आयुष – 3124 (जनरल), नव्या निहाल (एआईआर 3138), निशित रोशन (एआईआर 4861), हर्ष बिहानी- 9751 (जनरल), सन्नी कुमार- 1955 (कैटेगरी), कुमार अनंत- 3927 (कैटेगरी), ऋषि दिव्य कीर्ति- 4087 (कैटेगरी), हर्ष राज- 2225 (कैटेगरी) के अलावा कुशाग्र पटोदिया, नितिका सिंह, आयुषी सिन्हा, लावण्या, कुणाल राज, अमन कुमार सिंह, निशान अग्रवाल, अविचल सिन्हा, तन्वी श्री आदि के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था। परीक्षा का पहला सत्र 23-29 जून और दूसरा सेशन 25 से 30 जुलाई के बीच हुआ था। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल के रूप में लिया गया था। जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी आईआईटी में नामांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।