इंडिगो यात्री: मुंबई-गुवाहाटी उड़ान में सहयात्री के कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज – Utkal Mail
मुंबई। विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान से यहां से गुवाहाटी जा रहे एक यात्री को विमान में एक सहयात्री का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुवाहाटी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा एयरलाइन जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करेगी।
ये भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब घरेलू मुद्दों पर सरकार दे ध्यान
वैसे एयरलाइन ने इस घटना के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है। उसने कहा, ‘‘(इंडिगो की उड़ान) 6ई-5319 से यात्रा कर रहे एक यात्री को एक अन्य यात्री की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर गुवाहाटी पहुंचने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।’’ इंडिगो ने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है और ‘हम जरूरत पड़ने पर उसकी जांच में सहयोग करेंगे।’’
ये भी पढ़ें – संसद के विशेष सत्र का एजेंडा मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करना है: महाराष्ट्र कांग्रेस