विदेश
China: अंतरिक्ष स्टेशन संयोजन से अलग हुआ तियानझोउ-5 कार्गो अंतरिक्ष यान – Utkal Mail
बीजिंग। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने बताया है कि सभी निर्धारित कार्यों को पूरा करने के बाद तियानझोउ-5 कार्गो अंतरिक्ष यान चीन के समय के अनुसार सोमवार को शाम 4:46 बजे अंतरिक्ष स्टेशन संयोजन से अलग हो गया और उसे स्वतंत्र उड़ान पर स्विच किया गया।
सीएमएसए के अनुसार मालवाहक यान मंगलवार को नियंत्रित वातावरण में पुनः प्रवेश करेगा। सीएमएसए ने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान इसके अधिकांश घटक जलकर नष्ट हो जाएंगे, जबकि थोड़ी मात्रा में मलबा दक्षिण प्रशांत में निर्दिष्ट सुरक्षित जल में गिर जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Libya: विनाशकारी बाढ़ के बाद डर्ना शहर आपदा क्षेत्र घोषित