हेल्थ
एमसीएल जागृति महिला मंडल और आनंद विहार अस्पताल द्वारा नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
सम्बलपुर, दि 14.09.2022 : दि 13.09.2022 को जागृति महिला मंडल और आनंद विहार अस्पताल द्वारा नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । केंद्रीय अस्पताल ईब वैली, त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के डॉक्टरों और पेरामेडिकल स्टाफ और आनन्द विहार अस्पताल के डॉक्टरों और पेरामेडिकल स्टाफ के मदद से उक्त् शिविर का सफलतापूर्व आयोजन किया गया जिसमें कुल 95 रोगियों की जांच की गई । 70 रोगियों को एमसीएल द्वारा प्रदान किए जाने वाले चश्मे का उपयोग करने की सलाह दी गई । साथ ही कुछ रोगियों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए भी सलाह दी गई । एमसीएल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह एवं दो उपाध्यक्षाओं श्रीमती सरिता पटेल और श्रीमती रश्मि बेहुरा द्वारा सभी को स्वल्पहार के पैकेट वितरित किए गए।