शिक्षा

आईएनआईएफडी भिलाई ने न्यूयार्क फैशन वीक में जमाई धाक

भिलाई: आईएनआईएफडी भिलाई के युवा डिजाइनरों ने जाने-माने फैशन शो न्यूयार्क फैशन वीक में अपनी धाक जमाई है। इस टीम ने वहां तीन प्रविष्टियां भेजी थीं जिनमें से एक का चयन किया गया। इसके साथ ही टीम की रचनात्मकता को अंतरराष्ट्रीय फैशन मैगजीन वोग में भी अंडर-15 वर्ग में शामिल किया गया है। युवा डिजाइनरों ने आज अपने अनुभवों को मीडिया के साथ साझा किया।

आईएनआईएफडी भिलाई की निदेशक मोनिका पारख ने बताया कि यह दुर्ग-भिलाई के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ एवं देश के लिए भी गौरव की बात है कि यहां के युवा डिजाइनरों की कृतियां न्यूयार्क फैशन वीक और वोग में शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि अपारेल डिजाइनिंग एक बेहद चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है जहां फैब्रिक, कलर्स और डिजाइनिंग के बेहतरीन संयोजन आवश्यक होता है। विद्यार्थियों ने स्प्रिंग-समर कलेक्शन के लिए एसीमेट्रिक परिधान डिजाइन किया था।

ऐश्वर्या चंद्राकर, नैन्सी वर्मा, दिव्या देवांगन, शुभम बघेल, चंचल अग्रवाल, अभिलाष गुप्ता, नेहा लाल और कंचन कुमारी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किसी टीयर-2 सिटी में रहने वाले के लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी है। वे आईएनआईएफडी के शुक्रगुजार हैं जिसके कारण उन्हें यह अवसर मिला। उन्होंने बताया कि उन्होंने एसिमेट्रिकल ड्रेस तैयार किया था। इसके लिए उन्होंने रेडीमेड वस्त्रों को डीकंस्ट्रक्ट किया और उससे अपने काम की चीजें निकाल लीं। इसके बाद उसे फ्लैट सर्फेस पर रखकर अलग अलग काम्बिनेशन ट्राइ किए। यह एक रोमांचक सफर था। उन्होंने अपने मेन्टॉर्स और टीचर्स को इसका श्रेय दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button