एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित
बोकारो -बोकारो स्टील प्लांट से सितम्बर 2022 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 13 सितम्बर को मानव संसाधन विकास केंद्र के लघु प्रेक्षागृह में एक नए सफ़र की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रबंधक (कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) अंकिता देव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया. एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ ए के अग्रवाल और योग विशेषज्ञ डॉ नवधा ने इस्पात कर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. महाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) विनोद कुमार ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. जोनल एरिया मैनेजर(एसबीआई) राकेश कुमार एवं एसोसिएट मैनेजमेंट हेड (बीएएलआई) सत्यजीत ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. जूनियर कंप्यूटर असिस्टेंट(कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) तृप्ति ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक(कार्मिक-सेवाएँ ) सोनी सिंह भी उपस्थित थीं |