Asia Cup 2023 IND vs BAN LIVE : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, तिलक वर्मा का वनडे डेब्यू…देखें प्लेइंग 11 – Utkal Mail
कोलंबो। एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने टीम में 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक नहीं खेल रहे। उनकी जगह तिलक, श्रेयस, सूर्या, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने ली है।
फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका है। टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टूर्नामेंट में ये भारत 5वां मैच रहेगा। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था। इसके बाद टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान।
तिलक वर्मा कर रहे डेब्यू
तिलक वर्मा को रोहित शर्मा ने वनडे कैप सौंपी। वह वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने पांच मैचों में 57.67 की औसत और 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें : ICC Men’s ODI Team Rankings : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से छीना नंबर-1 का ताज, भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा
ICC Cricket World Cup 2023 : Naseem Shah और Haris Rauf के विश्वकप खेलने पर संशय, जानिए क्या बोले कप्तान बाबर आजम ?