शिक्षा
रेनबो पब्लिक स्कूल ने हिंदी दिवस मनाया
बरगढ़-स्थानीय रेनबो पब्लिक स्कूल में बडे उत्साह के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भुक्ता महाविद्यालय के अध्यापक डा. राधाकृष्ण विश्वकर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में योगदान कर अपने वक्तव्य में कहा की भाषा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक तथा सांस्कृतिक धरोहर की संवाहक होती है। पूरे देश की एकता और अखंडता की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। भारत जैसे बहुभाषी और विविध संस्कृतियों से भरे देश में इसका महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने बताया की राष्ट्रीयता, भारतीयता और एकता हिंदी का मूल स्वर है और राजभाषा हिंदी सरकार और देश के आम नागरिक के बीच संवाद की भाषा होकर अपनी सार्थक भूमिका निभा रही है। स्कूल के शिक्षक राजीव लोचन भोई ने स्वागत भाषण दिया जबकि स्कूल के हिंदी शिक्षक चित भोई ने अतिथि परिचय दिया। जहां आगंतुक अतिथियों ने छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया, वहीं रेनबो पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हिमांशु शेखर मेहेर एवं संपादक चंदना रथ ने हिंदी भाषा की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता का आह्वान किया। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता में कृति प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में शम राजीव लोचन भोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।