विदेश

Russell Brand: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद YouTube ने रसेल ब्रांड को स्ट्रीमिंग साइट से पैसा कमाने से रोका – Utkal Mail


लंदन। गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि हास्य कलाकार से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बने रसेल ब्रांड अब यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाएंगे। ब्रांड पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यूट्यूब ने कहा कि ब्रांड (48) के खिलाफ गंभीर आरोपों के बाद उसके खाते का मुद्रीकरण निलंबित कर दिया गया है।

 उसके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 66 लाख सब्सक्राइबर हैं। कंपनी ने कहा, “यह निर्णय उन सभी चैनलों पर लागू होगा जो रसेल ब्रांड के स्वामित्व या उनके द्वारा संचालित किए जाते हैं।” ब्रांड ने चैनल 4 के टेलीविजन वृत्तचित्र, द टाइम्स और संडे टाइम्स अखबारों में चार महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। 

आरोप लगाने वालों मे एक महिला भी शामिल है, जिसने कहा था कि जब वह 16 साल की थी तब उसके साथ रिश्ते के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। एक अन्य महिला ने कहा कि ब्रांड ने 2012 में लॉस एंजिलिस में उसके साथ दुष्कर्म किया था। ब्रांड पर लगाए गए चारों आरोप 2006 और 2013 के बीच के हैं।

ये भी पढ़ें:- कनाडा के आरोपों के बीच भारत के साथ व्यापार वार्ताएं पहले की तरह रहेंगी जारी, ब्रिटिश सरकार का बयान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button