हेल्थ
तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
बोकारो – कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत के पल्स पोलियो से संबंधित विभिन्न बूथों का उद्घाटन खैराचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल के द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर के की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न बूथों आज पोलियों की खुराक दी जा रही है तथा घर घर जाकर 16 – 17 सितंबर को डोर टू डोर छूटे हुए बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जायेग। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है। सभी वेकिसिनटोर को बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों पर कार्य करने का निर्देश दिया।