शिक्षा

सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह

बरगढ़-भगवान मिश्र स्मृति समिति की ओर से स्थानीय सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में समिति के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में  हिन्दी दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संस्कृति अधिकारी संत्रास नारायण पंडा ने योगदान कर हिंदी को एक सुमधुर और जन मानस संपर्क भाषा बताया। संस्कार इंटरनेशनल की शिक्षिका रेणु अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रुप में योगदान कर हिंदी भाषा और साहित्य के क्रमिक विकास के साथ-साथ हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्मानित अतिथि रेणु दास शर्मा ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में स्व. भगवान मिश्र के योगदान को याद करते हुए छात्रों को हिंदी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।  उक्त समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अमरेन्द्र नारायण यादव ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया   संपादकीय विवरण का पठन सह-संपादक विनोद साहू ने किया। इस अवसर पर 90 वर्षीय वरिष्ठ हिंदी शिक्षक किशोरी लाल बघेल को हिंदी भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।  समिति के सह-संपादक अरविन्द गुप्ता ने सम्मानपत्र का  पाठ किया। सरकारी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और प्रख्यात गायिका मुग्धा दाश ने हिन्दी भजन परिवेशित किया।  विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, वरिष्ठ हिंदी शिक्षक सदाशिव कार, समिति सलाहकार प्रोफेसर सतीश पंडा, सदस्य कमल जोशी, मनोरमा षडंगी, नीलांबर मेहेर, अभिमन्यु भोसगर, कुश भुइयां, बालकृष्ण मिश्रा, नवकृष्ण मिश्र ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका जयलक्ष्मी साहू ने अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेणु दाश शर्मा ने सभी को धन्यवाद अर्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button