भारत
संबलपुर रेल मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजित
संबलपुर, 16/09: स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत, स्वच्छता पखवाड़ा संबलपुर मंडल में दिनाँक 16 सितम्बर से 30 सितंबर-2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पखवाड़ा के विभिन्न दिनों में स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छता अभियान,स्वच्छ प्रसाधन और स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
आज “स्वच्छता जागरूकता” दिवस है। इस अवसर पर संबलपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 17.09.2022 और 18.09.2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ संवाद का आयोजन किया जाएगा ।