सेल, राउरकेला स्टील प्लांट में विश्व ओजोन दिवस का पालन
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और सी.सी. द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार,
विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में 16 सितंबर को नगर इंजीनियरिंग सम्मेलन
कक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर.एस.पी. के
पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग के महा प्रबंधक प्रभारी, श्री पी.सी.दास और नगर
इंजीनियरिंग के महा प्रबंधक प्रभारी, श्री बी.के.जोजो मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम
में 25 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
श्री पी.सी.दाश ने इस अवसर पर ओजोन परत के क्षरण के कारणों और
प्रभावों, ओजोन क्षयकारी पदार्थों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और
ओजोन परत की रक्षा के लिए आर.एस.पी. द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर एक
विस्तृत प्रस्तुति दी। श्री जोजो ने दिन के महत्व पर बात की और ओजोन परत
की रक्षा के लिए क्षेत्र में हरे रंग की छतरियों को फैलाने के लिए आर.एस.पी. के
बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का आयोजन