भारत

आटो रिक्शा मालिक संघ का नूतन कार्यालय उद्घाटित

आटो रिक्शा मालिक संघ का नूतन कार्यालय उद्घाटित
बरगढ़-विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर आटो रिक्शा मालिक संघ के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में
स्थानीय प्राईवेट बस स्टैंड में नूतन कार्यालय भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरगढ़ विधायक देवेश आचार्य के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर बरगढ़ नगरपालिका अध्यक्षा कल्पना मांझी सम्मानित अतिथि, नगरपालिका कार्यपालक अधिकारी नारायण डनसेना विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर लंबे समय से सेवा दे रहे संघ के चार वरिष्ठ सदस्य नव कुमार बेहरा, दुर्बादल कंधपानी, नंदकन्हा साहू एवं हेमंत सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। देवेश आचार्य ने कार्यालय को संघ के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के काम में लाने के साथ साथ लोगों की सेवा हेतु कार्य लिये जाने पर जोर दिया।  उक्त उद्घाटन समारोह में सुदर्शन स्वाईं, हर नायक, सप्तरथी मिश्र, संजय जगदला, यशपाल सिंह (जुगनू), हरिश कुम्भार, किशोर, मुकुंद,
 बुलु दलई, प्रफुल्ल हेरना, संजीव बगार, गुहालु भाई, तपन कुमार, हुतासन पांडे, बंदावन बेहरा तथा अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया। मौके पर प्राईवेट बस मालिक संघ के मुख्य सदस्य शेख नजीमुद्दीन, सरोज महापात्र, मोहम्मद इदरीश प्रमुख ने समारोह में योगदान किया। अन्य ने उनका साथ दिया। अंत में संघ के सदस्य सारथी मेहर ने सभी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button