मनोरंजन

कॉमेडी सर्कस में भोभड़ी सी दिखने वाली गंगू बाई लगती बला की खूबसूरत, हॉटनेस और फिटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात – Utkal Mail


कॉमेडी सर्कस में भोभड़ी सी दिखने वाली गंगू बाई लगती बला की खूबसूरत, हॉटनेस और फिटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात, बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई ऐसे बाल कलाकार आए हैं जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का मनोरंजन लंबे समय तक किया है। कुछ ऐसे ही बाल कलाकारों में नाम शामिल होता था गंगूबाई का जो कॉमेडी सर्कस में नजर आती थी आइए आपको बताते हैं कॉमेडी सर्कस में अपने शानदार अंदाज से लोगों को हंसाने वाली गंगूबाई अब कैसे बड़ी होने के बाद बेहद हसीन हो गई है।

टूटे दाँत वाली गंगू बाई बड़ी होकर हो गयी बला की खूबसूरत

आपको बतादे टूटे दांत वाली यह लड़की लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आती थी कि स्टेज पर उसके कदम रखते ही लोगों की हंसी निकल जाती थी। देखते देखते यह प्यारी सी बच्ची आज इतनी बड़ी हो चुकी है कि पहली बार में देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पाते कि यह वही टूटी दांत वाली लड़की है। कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई अब हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती है। सोशल मीडिया पर इन दोनों एक पुरानी बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने कॉमेडी सर्कस में अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लिया था।

कॉमेडी सर्कस में भोभड़ी सी दिखने वाली गंगू बाई लगती बला की खूबसूरत, हॉटनेस और फिटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात

यह भी पढ़े:- सुंदरता की मूरत दिखती है द ग्रेट खली की पत्नी, हॉटनेस और फिटनेस देख मचल जायेगा आपका दिल, खूबसूरती में ऐश्वर्या भी लगेंगी फीकी

गंगूबाई की खूबसूरती देख धड़कता है फैंस का दिल

आपको बता दें कि वह छोटी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि सलोनी दैनी थी जिनकी अदाकारी बहुत पसंद आती थी और हाल फिलहाल में अब सलोनी 21 सालों की हो चुकी है और सोशल मीडिया पर जब भी वह अपनी तस्वीर साझा करती है तब उन्हें देखते ही लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है क्योंकि पिछले कुछ सालों में सलोनी का लुक पूरी तरह से बदल गया है और जो सलोनी कॉमेडी सर्कस में बेहद मासूम नजर आती थी वहीं अब हद से ज्यादा दिलकश नजर आने लगी है। र किसी को इस बात का इंतजार है कि कॉमेडी सर्कस की यह प्यारी सी गंगूबाई आखिर कब किसी बड़ी फिल्म में नजर आएगी।

कॉमेडी सर्कस में भोभड़ी सी दिखने वाली गंगू बाई लगती बला की खूबसूरत, हॉटनेस और फिटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात

image 786

यह भी पढ़े:- इंद्रलोक की अप्सरा दिखती है बजरंगी भाईजान की Cute मुन्नी, हॉटनेस और खूबसूरती के आगे मलाइका भी लगेंगी फीकी

वायरल तस्वीरें बना रही लाखो दिलो को दीवाना

सलोनी की खूबसूरत अदाएं देखकर कैसे लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं। कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई की हाल ही में बड़े होने के बाद जो तस्वीर सामने आई है वह वाकई में बेहद लाजवाब है। सलोनी ने सिर्फ कॉमेडी सर्कस में ही काम नहीं किया था बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। हालांकि अब सलोनी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में नजर आती है और वहां पर भी उनके चाहने वाले लाखों की संख्या में है यहां पर ना सिर्फ वह अपनी कॉमेडी वाली अंदाज दिखाती है बल्कि उनकी खूबसूरती भी लोगों को बहुत दीवाना बनाती है। जिस किसी ने भी सलोनी की खूबसूरती को देखा है तब लोग यह कहने लगे हैं कि विश्वास नहीं होता कि मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही सलोनी हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button