दिल्ली चुनाव: ओवैसी ने पीएम मोदी और केजरीवाल को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू, कहा- दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं… – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग जारी है। एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
दिल्ली के ओखला निर्वाचन क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा, ‘‘मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं – एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।’’ AIMIM प्रमुख ओवैसी ने दिल्ली के शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- गोंडा: तिकोना पार्क में हुआ नागरिक संगम, डीएम ने सुनी समस्याएं