गुड न्यूज! मां बनने वाली हैं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, खुशी से झूम उठे फैंस – Utkal Mail
नई दिल्ली। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।दरअसल, दिवंगत सिंगर की मां चरणजीत कौर प्रेग्नेंट हैं और वो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, मार्च के महीने में उनकी डिलीवरी हो सकती है। इस खबर को सुनने के बाद जहां कई लोग हैरान हैं, तो सिंगर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। उनका मानना है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला का फिर से पुनर्जन्म होने वाला है। हालाकिं, सिंगर के पेरेंट्स ने अभी तक इन खबरों को कंफर्म नहीं किया है।
दिवंगत फेमस सिंगर मूसेवाला ने साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में मनसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। सिंगर की उसी साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। बेटे की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था। परिवार अब तक अपने घर के चिराग की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाया है। ऐसे में सिंगर के पेरेंट्स के फिर से मम्मी-पापा बनने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है।
ये भी पढ़ें: जून में रिलीज होगी अजय देवगन-तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’, रोमांटिक है म्यूजिकल लव स्टोरी