भारत

जयपुर में एक युवक की ‌‌मौत के बाद तनाव व्याप्त, भारी फोर्स तैनात, कई आरोपी गिरफ्तार – Utkal Mail


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के टकराने के बाद एकत्रित लोगों द्वारा मारपीट के मामले में एक युवक की मौत हो जाने पर क्षेत्र तनाव व्याप्त हो गया । तनाव के बाद क्षेत्र एवं आस पास के क्षैत्रो में पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं मामले के अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घटना के बाद सुबह सुभाष चौक थाने के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। रामगंज में भी जाम लगा दिया गया। बाद में बाजार में भी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए और लगभग एक दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सुभाष चौक एवं रामगंज में स्थिति नियंत्रण में है और ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

पर्याप्त मात्रा में एसटीएफ सहित जाप्ता तैनात, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त लोगो के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। शुक्रवार देर रात सुभाष चौक में दो मोटरसाइकिलों के टकराने के बाद वहां एकत्रित लोगों के द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट के बाद घायल इकबाल की मौत हो गई। 

ये भी पढे़ं- MP Election 2023: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन , 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button