'दंगे, पत्थरबाजी से राजस्थान बदनाम, गहलोत सरकार ने तबाह की साख', कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी – Utkal Mail
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। पीएम ने कहा कि राजस्थान को बचाएंगे, बीजेपी सरकार को लाएंगे।
राजस्थान का चहुंमुखी विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। चित्तौड़गढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। जरूर देखें… https://t.co/nEkLicnVX7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
उन्होंने कहा कि जब यहां से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता है। मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 7200 करोड़ की दी सौगात, बोले- राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता