विदेश
Canada Plane Crash: कनाडा में बड़ा हादसा, प्लेन क्रैश में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत तीन की मौत – Utkal Mail
नई दिल्ली। कनाडा में एक विमान हादसा हो गया है, जिसमें भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे। इनके नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगडे है। मौके पर एक टीम पहुंच गई है। हादसे का कारण पता किया जा रहा है।
कनाडाई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा, वो मौके पर जांच टीम भेज रहा है। घटना के कारण का जल्द पता लगाया जाएगा।
ये भी पढे़ं : फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनाई दिए सायरन