Bhabhi ji joke: दुकानदार भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है चलो झूठ… – Utkal Mail
Bhabhi ji joke: दुकानदार भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है चलो झूठ…आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है और सेहत को सही बनाये रखने के लिए हसना खुश रहना बेहद जरुरी होता है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये मजेदार चुटकुले, तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Bhabhi ji joke: दुकानदार भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है चलो झूठ…
दुकानदार : भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी। 😓😓
.
भाभी जी : तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है, चलो झूठ मत बोलो दिखाओ वह भी। 😠😟
.
दुकानदार : बहन रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच ‘रोटी-अचार’ है। 😂😁😂
यह भी पढ़े : – 5G की दुनिया में रोला जमायेंगा Nokia का कंटाप लुक स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरे के साथ मिलेंगे मस्त मस्त फीचर्स…
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है।
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।

यह भी पढ़े : – Tata Punch को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी Maruti की कंटाप लुक कार, दनादन फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत
बीवी अपनी 20वीं सालगिरह पर
पत्नी – देखते ही देखते शादी को 20 साल हो गए !
पति – देखते देखते तुम्हे हुए होंगे मुझे तो “सुनते सुनते हुए हैं !
पति की बात सुनकर बीवी ने उसे घूरने लगी।

एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोला- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है

कर्मचारी (अपने बॉस से) – सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा।
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं।
बॉस (भावुक होकर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पाव-भाजी का ठेला लगाता हूं।