भारत
सेक्टर चार जी में दुर्गा पांडाल का बसंत सोरेन ने किया उद्घाटन
बोकारो -सेक्टर 4जी काली मंदिर प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है सप्तमी पूजा में मां का पट खोला गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री वसंत सोरेन और उनकी धर्म पत्नी नेहा जोशी आई और मां का पूजा अर्चना किया कमिटी के लोगो ने विधायक और उनकी धर्म पत्नी को मां का चुनरी देकर स्वागत किया इसमें कमेटी के राकेश सिंह बूढ़ा शशि राघव आदि शामिल रहे